Posts

Showing posts with the label BAMCEF

बहुजन समाज पार्टी के महानायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के द्वारा, DSSS4, BAMCEF, CAREER, STRUGGLE

Image
बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी          संक्षिप्त जीवन परिचय कांशीराम   (15 मार्च 1934 – 9 अक्टूबर 2006)  को पंजाब के रोपड़ जिले के एक गांव खवासपुर में कांशीराम का जन्म हुआ था. वे जिस परिवार में पैदा हुए थे, वह पहले हिंदू धर्म की चमार जाति का परिवार था. लेकिन बाद में इस परिवार ने सिख धर्म को अपना लिया. उस दौर में पंजाब में हिंदू धर्म की पिछड़ी जातियों के कई परिवारों ने सिख धर्म अपनाया था. इसकी मूल वजह यह बताई जाती है कि जितना भेदभाव हिंदू धर्म में पिछड़ी जातियों के लोगों के साथ होता था, उतना भेदभाव सिख धर्म में नहीं था. समाज सुधारक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। इसके अन्त में उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएसएसएसएस), 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ ( बामसेफ ) और 1984 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की सामाजिक चेतना 22 साल की उम्र में यानी 1956 में कांशीराम को सरकारी नौकरी मिल गई. 1958 मे...