Posts

Showing posts with the label All Grades Sant Ravidas A Brief Biography And His Famous Couplets In Hindi

All Grades Sant Ravidas A Brief Biography And His Famous Couplets In Hindi

Image
Guru Ravidas Ji Maharaj * रविदास ने क्या लिखा था? गुरु रविदासजी मध्यकाल में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे। इन्हें संत शिरोमणि सत गुरु की उपाधि दी गई है। इन्होंने रविदासीया, पंथ की स्थापना की और इनके रचे गए कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं। इन्होंने जात पात का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। रविदास कौन समाज के थे? Ans. रविदास जी का जन्म 15वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मोची परिवार में हुआ . उनके पिताजी जाति के अनुसार जूते बनाने का पारंपरिक पेशा करते थे, जोकि उस काल में निम्न जाति का माना जाता था. रविदास जी क्यों प्रसिद्ध थे? Ans. इन्होंने रविदासीया, पंथ की स्थापना की और इनके रचे गए कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं । संत रविदास जी किसकी भक्ति करते थे? Ans. संत रविदासजी भगवान राम के विभिन्न स्वरुप राम, रघुनाथ, राजा रामचन्द्र, कृष्ण, गोविंद आदि नामों की भक्ति करते हुए अपनी भावनाओं को कलमबद्ध किया और समाज में बराबरी के भाव का प्रसार किया रविदास जी का असली नाम क्या है? Ans. गुजरात और महाराष्ट्र क...