OVERCOME YOUR SUPERSTITIONS,अन्धविश्वास से बहार निकलोIGNORANCE, COME OUT OF YOUR HYPOCRISY

अन्धविश्वास से बहार निकलो

    get over superstition

         

1-मै़ बुद्ध को इसीलिये अपनाता हूँ कि वो ना स्वर्ग का लालच दिखाते हैं ना नर्क का डर, वो ना खुद को भगवान कहते हैं और ना ही मुक्तिदाता वे सिर्फ अपने आपको मार्गदर्शक बताते है !!!


-डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर


2-तुम्हारी मुक्ति का मार्ग धर्मशास्त्र व मन्दिर नहीं है बल्कि तुम्हारा उद्धार उच्च शिक्षा व्यवसायी बनाने वाले रोजगार तथा उच्च आचरण व नैतिकता में निहित है। तीर्थयात्रा, व्रत, पूजा - पाठ व कर्मकांडों में कीमती समय बर्बाद मत करो ।


3-धर्मग्रन्थों का अखण्ड पाठ करने. यज्ञों में आहुति देने व मन्दिरों में माथा टेकने से तुम्हारी दासता दूर नहीं होगी। तुम्हारे गले में पड़ी तुलसी की माला गरीबी से मुक्ति नहीं दिलायेगी। काल्पनिक देवी - देवताओं की मूर्तियों के आगे नाक रगड़ने से तुम्हारी भुखमरी दरिद्रता व गुलामी दूर नहीं होगी । अपने पुरखों की तरह तुम भी चिथडे मत लपेटो, दडबे जैसे घरों में मत रहो और इलाज के अभाव में तडप तडप कर जान मत गंवाओं। भाग्य व ईश्वर केन भरोसे मत रहो, तुम्हें अपना उद्धार खुद ही करना है। धर्म मनुष्य के लिए है, मनुष्य धर्म के लिए नहीं और जो धर्म तुम्हे इन्सान नहीं समझता वह धर्म नहीं अधर्म का बोझ है। जहाँ ऊँच नीच की व्यवस्था है। वह धर्म नहीं, गुलाम बनाये रखने की साजिश है।"


डॉ बाबासाहेब आंम्बावाडेकर


4-सुबह उठते ही बच्चों को धूप, अगरबत्ति की जगह कलम - किताब की आदत दीजिए

अगरबत्ती की महक घंटे-दो घंटे की है, किताब की खुशबू आजीवन रहेगी


*डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी ने कहा था, *"मैं समझता हूं कि कोई संविधान चाहे जितना अच्छा हो, वह बुरा साबित हो सकता है, यदि उसका अनुसरण करने वाले लोग बुरे हों। एक संविधान चाहे जितना बुरा हो, वह अच्छा साबित हो सकता है, यदि उसका पालन करने वाले लोग अच्छे हों।"*


डॉ बाबासाहेब आंम्बावाडेकर


5-इंसान जब हथेली की रेखाओं में अपना भविष्य खोजने लगे तब समझ लेना कि उनके बाजुओं की ताकत और मन का विश्वास खत्म हो गया है..!!

Anonymous 


*जहां सियासत धार्मिक मसलों को शांत करें वो देश महान होता है जहां सियासत खुद धार्मिक मसलों को पैदा करें समझो देश को गलत लोग चला रहे हैं


- मार्टिन लूथर किंग


6-1. गौतम बुद्ध - कोई हथियार नहीं

2. महावीर - कोई हथियार नहीं.

3. गुरु नानक देव - कोई हथियार नहीं.

4. गुरु रविदास - कोई हथियार नहीं

5. संत कबीर - कोई हथियार नहीं

6. डॉ० भीमराव आंबेडकर - कोई हथियार नहीं। नहीं।

*सभी अहिंसा के पुजारी थे और सभी इंसान थे भ्रम में न रहें कि कोई दैवीय शक्ति हथियार लेकर आपकी रक्षा करेगा, आप अपने भविष्य का निर्माण इन महापुरुषों के विचारों से कर सकते हैं।


7-बुद्ध मात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने कहा था

-मेरी पूजा मत करना ।

- मुझसे कोई उम्मीद मत रखना।

- मैं कोई चमत्कार नहीं करूंगा।

-दुःख तुमने पैदा किया है तुम्हे ही उसे दूर करना होगा।

- मैं जिस मार्ग पर चला हूँ वो मार्ग बता सकता हूँ।

-लेकिन उस रास्ते पर चलना तुम्हे खुद होगा।

- मैं मुक्तिदाता नहीं, मार्गदाता हूँ।

-अपना प्रकाश स्वयं बनो।


8-एक शराबी बाप कभी भी अपने बच्चों को शराब पीने की सलाह नहीं देता

लेकिन एक अंधविश्वासी मां अपने बच्चों को हमेशा अंधविश्वास की ट्रेनिंग प्रतिदिन देती है।



9-मूर्ति पूजा से कभी क्रांति नहीं आती, क्रांति केवल विचारों से आती है इसलिए मूर्ति पूजा करने की बजाय वैचारिक बनें


*मुझे अपना जमीर बेचना आया ही नहीं, वरना दौलत कमाना मुश्किल नहीं था " मैंने अपनी पत्नी खोई, चार-चार बच्चे खोए सिर्फ अपने दबे कुचले समाज के लिए।


डॉ आंबेडकर.


11-ईश्वर कही भी नही है... इसके लिए अपना समय व धन बर्बाद मत करना संसार का केवल एकमात्र सच है। और वो है सत्य का मार्ग…


12-मेरा पक्का विश्वास है कि संसार कि कोई भी किताब किसी ईश्वर या किसी देवता ने नही लिखी।

- महात्मा ज्योतीबा फुले


धार्मिक अंधविश्वास और कट्टरपन हमारी प्रगति में बहुत बड़े बाधक हैं। ये हमारे रास्ते के रोड़े साबित हुए हैं और हमें उनसे हर हालत में छुटकारा पा लेना चाहिए


13-अगर काल्पनिक देवी देवाताओ के सामने मेरा सर झुक गया, तो उन महापुरूषों का अपमान होगा जिन्होने मुझे सर उठाकर जीना और चलना सिखाया


14-जिस तरह मनुष्य नश्वर है ठीक उसी तरह विचार भी नश्वर है। जिस तरह पौधे को पानी की जरूरत पड़ती है, उसी तरह एक विचार को भी प्रचार-प्रसार की जरूरत होती है, वरना दोनो मुरझा कर मर जाते है।


-डॉ बाबा साहब अम्बेडकर


15-कोई भी देश पाखंड और धार्मिक झगड़ों से महान नहीं बनता। महान बनता है, तो बेहतर शिक्षा और वैज्ञानिक खोजों के कारण।


  English Confluence 

      CL Gautam 


https://englishscholarhubclgautam.blogspot.com/2024/03/all-grades-sant-ravidas-brief-biography.html


Comments

Popular posts from this blog

ASL ASSESSMENT OF SPEAKING AND LISTENING 20 MARKS PROJECT FILE

Class 12 Eng Core, Flamingo Ch-2 Lost Spring Annotations Vocabulary Questions and answers Theme Message Characters explanation

12th Eng. Flamingo, Annotations/vocabulary phrase and clauses,